सामूहिक वैश्य देव पूजन, पटना
✨ वैश्य समाज का अद्भुत और अद्वितीय ऐतिहासिक संगम ✨ इतिहास में पहली बार ऐसा अवसर आया जब वैश्य समाज की सभी उपजातियों के देवताओं का सामूहिक पूजन एवं भव्य महाआरती एक साथ सम्पन्न हुआ। यह अवसर अपने आप में अद्वितीय और अविस्मरणीय है। इस आयोजन की विशेषताएँ – भव्य महाआरती भक्तिमय उत्सव शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम उल्लास और उमंग से भरा वातावरण विशाल भंडारा (भोज) विशाल जनसमूह की उपस्थिति गूंजते जयकारे और समाज की एकता का अद्भुत संदेश 👉 "वैश्य एक है, तो सर्वश्रेष्ठ है" – इस भावना को पटना सिटी की धरती पर डॉ. अजय प्रकाश जी ने साकार कर दिखाया। 🙏 डॉ. अजय प्रकाश जी का यह प्रयास सराहनीय है कि उन्होंने वैश्य समाज की सभी उपजातियों को एक सूत्र में बाँधने का साहसिक और ऐतिहासिक कार्य किया। पूरा वैश्य समाज आपके इस महान कार्य को सदा याद रखेगा और आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। https://www.facebook.com/share/p/16QwbFC3QG/ दीपक बरनवाल, पटना